Sunday 12 June 2016

सोनम कपूर


बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनम कपूर का जन्म जिस समय हुआ, उस समय की कुंडली देखें तो सूर्य की स्थिति ने सोनम को बॉलीवुड में प्रसिद्धि दिलाई। चन्द्र ने कलाकार के गुण दिए। सोनम की जन्मकुंडली में मंगल का प्रभाव आर्थिक सुख एवं संपन्नता प्रदान करता है। 

  • Сонам Капур - Индийские актеры и актрисы

बुध विरोधी को परास्त करने की शक्ति देता है। इसी के कारण सोनम अपनी मेहनत से बॉलीवुड में उच्च स्थान पर हैं एवं देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं। सोनम को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। 2017 स्वास्थ्य की तकलीफ वाला हो सकता है। गुरु ने सोनम को सुंदरता प्रदान की और साथ ही मृदुभाषी बनाया। गुरु के कारण ही सभी लोग सोनम से प्रभावित हो जाते हैं व सम्मान देते हैं।
सोनम कपूर के लिए जुलाई 2016 बहुत ही उन्नति और खुशी वाला रहेगा। अगस्त 2016 में सोनम को नई फिल्म का प्रस्ताव मिलेगा और पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। सितंबर 2016 मध्यम रहेगा एवं इस माह के अंत में शारीरिक पीड़ा होगी। अक्टूबर 2016 में विदेश यात्रा होगी और इस यात्रा से आप देश की आन-बान-शान बढ़ाने में सहयोग देंगी। नवंबर व दिसंबर 2016 में गृहस्थ जीवन खुशहाली वाला रहेगा।
जनवरी व फरवरी 2017 आपके लिए फायदेमंद रहेगा, परंतु फरवरी माह का अंत शारीरिक कष्ट या दुर्घटना वाला होगा। ध्यान रखना होगा। मार्च 2017 में राहु की स्थिति ठीक रहेगी। अप्रैल 2017 में किसी डायरेक्टर या किसी कलाकार से मतभेद हो सकते हैं। 
मई 2017 नए आयाम लेकर आएगा। इस वर्ष आपके लिए राहु व केतु की शांति करना या करवाना अति उत्तम रहेगा, साथ ही गुरु आराधना करें, इससे भी बहुत लाभ मिलेगा। पुखराज व पन्ने का लॉकेट पहनना लाभप्रद रहेगा।

Thursday 14 April 2016

__राम-नवमी पर करें श्री-राम आराधना
 राम- नवमी पर्व के अवसर पर राम जी का आशीर्वाद लेने के लिए प्रभु श्री-राम की आराधना इस प्रकार करें ताकि प्रभु आपकी मन में वश जाये और आपके मनोरथ पूर्ण करें।
   प्रत्येक प्राणी के अंदर नाम व् राम का निवास रहता है वस उसे अपने प्रभु की आराधना से जागृत करना चाहिए श्रीराम की आराधना इस राम-नवमी पर ऐसे करें -----
Shri Ram ji
 . "करउ सो मम उर धाम
"
  अर्थात वे प्रभु मेरे हृदय में निवास करें। 
   "करउ  सो राम हृदय मम अयना"। 
                 अर्थात हे राम ! मेरे हृदय में अपना घर कर लें। 
     "मम हिय गगन इंदु इव बसहु सदा निहकम"। 
  अर्थात आप स्थिर होकर मेरे हृदय रूपी आकाश में चन्द्रमा के समान सदा निवास करें। 
   " मम हृदय करहु निकेत"। 
        अर्थात मेरे हृदय को अपना घर बना लें 
                                        :"
ह्रदि बसी राम काम मद गंजय।
अर्थात हे प्रभु राम। मेरे हृदय में बस कर काम और अहंकार को नष्ट कर दे। "
प्रभु श्री-राम आपके मनोरह पूर्ण करेंगे
प्रभु खुद है
निर्मल मन जन सो मोहि पावा।
मोहि कपट छल छिद्र न भावा। "
अर्थात-- जिस सेवक का मन निर्मल होता है,वह मुझे पाता है। मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते।

Saturday 26 March 2016

शुक्र का कुम्भ राशि पर परभ्रमण व आपका भाग्य -----------

परिभ्रमण का चक्र निरंतर चलता रहता है, इसी चक्र में शुक्र मकर राशि में परिभ्रमण 
करते हुए वर्तमान में  (मार्च ) कुम्भ राशि में परिभ्रमण कर रहा है शुक्र ग्रह के कुम्भ राशि में भ्रमण करने से आपके भाग्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा,जानिए। ......
मेष----------> भाग्योदय होगा,धन का आगमन होगा व समाज में यश प्राप्त होगा,पारिवारिक सुख प्राप्त होगा धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी,एवं मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। 
वृषभ-------->व्यवहार में परिवर्तन आएगा,अपने परिवार के सदस्यों को भी संदेही 
नजर से देखोगे,धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे एवं स्थान परिवर्तन होगा।
मिथुन------>आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा व्यापार दूर-दूर तक फैलेगा,भाई 
बंधुओ से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा,भौतिक सुख में वृध्दि होगी।
कर्क -------->वाहन की सुख सुविधा में वृध्दि होगी संतान सुख प्राप्त होगा वाणी की 
नम्रता से आय एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अत:वाणी में संयम रखे। नए कार्य प्रारम्भहोने  के 
योग बनेंगे।
सिहं ---------.>संतान सुख प्राप्त होगा विलासिता की चाहत में वृद्धि होगी,स्वास्थ्य 
की तकलीफ रहेगी ( कमर दर्द रहेगा )'उद्योग  में वृद्धि होगी आर्थिक सहयोग प्राप्त 
होगा।
कन्या ---------- > आय कम  व् खर्च में  वृद्धि होगी विपक्षी एवं शत्रु प्रबल होंगे बल पूर्वक किए गए कार्य निष्फल होंगे,पिता एवं गुरु से दूर रहने के योग बन रहे है। 

तुला-------->भाग्योदय होगा मान-प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग की उन्नति होगी 
तंत्र सिध्दियां प्राप्त करने के योग बनेंगे राजनीति में पद प्राप्त होगा।
वृश्चिक-------->भूमि-भवन का लाभ मिलेगा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी माता के प्रति 
सेवा में वृद्धि होगी पारिवार से कोई उपहार प्राप्त होगा। शत्रु परास्त होंगे।
धनु--------->स्त्री से सहयोग प्राप्त होगा ,बंधु -भाँधव और पुत्रो का पूर्ण सुख मिलते हुए  भी   मन संतुष्ट नही रहेगा दान धर्म करने में मन विचलित होगा। दोस्ती का विशेष लाभ मिलेगा। 


मकर --------> अविवाहिक के विवाह योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग की उन्नंती होगी , कोर्ट कचेरी के मामले में  परेशानी आ सकती हे ,परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। 


कुम्भ  ------>  धार्मिक व सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। मंत्र सिद्धि के लाभ मिलेंगे। शारीरिक रोग में सुधार  होगा। 

मीन ------>आर्थिक व भौतिक सुख सुविधा में वृधि होगी ,स्वजनो से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है जिससे मान प्रतिष्ठा पर प्रभाव पड़ेगा। दोस्तों से सहयोग प्राप्त होगा।