Monday 15 October 2012

kul ka muhurt

कल का दिन आप के लिए आनन्दमय रहें !माँ भगवती की कृपा से आपके जीवन में उन्नति आये  !कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 16
वार --मंगलवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--शुक्ल
तिथि-->एकम
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--29
योग-- ध्वांश  
करण--- बव
चंद्रमा-तुला पुरे दिन 
ग्रहयोग---नौरात्रि
दिन का पर्व---शरद नौरात्रि प्रारंभ, देवी घट स्थापना दिवस !
दिशा-शूल-वायव्य
मुहूर्त-व्यापार प्रारंभ मुहुर्त,अग्न्याधान ,धार्मिक अनुष्ठान ,धान्य छेदन 
शुभ समय--सुबह 10:30 से 1:30 ,दोपहर 3:30 से 4 तक
  सुझाव-- चीटियों को बिस्किट का चुरा खिलाने से घर में खोई हुई सुख-सम्रद्धि वापस आती है !

Saturday 13 October 2012

कल का मुहुर्त

कल का मुहुर्त


--->कल का दिन आप के लिए आनन्दमय रहें !कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 14
वार -- शनिवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--कृष्ण
तिथि--> चतुर्दशी ( चौदस )
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--27
योग-- मित्र 
करण---विष्टि
चंद्रमा-कन्या का पुरे दिन
ग्रहयोग---श्राद्ध पक्ष  
दिन का पर्व---चतुर्दशी का श्राद्ध !
दिशा-शूल--पश्चिम
मुहूर्त--सर्वसिध्दी योग !
शुभ समय--सुबह 09.00 से 12.00,दोपहर 01.25 से03.00तक !
  सुझाव--घर मेंजल का स्थान अग्नि कोण में रहने से घर में आर्थिक परेशानी आती है !

Thursday 11 October 2012

चंद्र ने बनाया अमिताभ को सबका चहेता

चंद्र ने बनाया अमिताभ को सबका चहेता
अमिताभ बच्चन- हैप्पी बर्थ डे



अमिताभ का जन्म इलाहाबाद में प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन के यहां 11 अक्टूबर 1942 में हुआ, जब भारत गुलाम था। अमिताभ का जन्म जब हुआ, उस समय चंद्रमा तुला राशि पर परिभ्रमण कर रहा था। उसके प्रभाव के कारण ही अमिताभ अच्छी कद-काठी (लंबी हाइट) वाले है। कुंडली में बैठे चंद्र की स्थिति ने अमिताभ को आर्थिक सुख दिया एवं घर के प्रत्येक सदस्य का चहेता बनाया। चंद्र के कारण अमिताभ युवा अवस्था में लड़कियों के चहेते रहें।

कुंडली में सूर्य की स्थिति ने अमिताभ को दीर्घसूत्री बनाया। अमिताभ को जीवन में बहुत पराक्रम करना पड़ा, परंतु मंगल ने अपने कार्य के प्रति कृतज्ञ बनाया, इसी वजह से आज अमिताभ बच्चन इस मुकाम तक पहुंचे है। कुंडली में बुध की स्थिति ने अमिताभ के अन्य ग्रहों के कष्टों को भी खत्म किया, बुध के कारण ही अमिताभ दूसरों की सेवा और मदद करते रहें, परंतु स्वयं हमेशा रोगी रहें। मिथुन के बुध ने धनवान एवं बुद्धिमान बनाया।

अमिताभ के जन्म के समय गुरु कर्क राशि पर थे, जिसके कारण आज अमिताभ स्त्री, पुत्रादि तथा धन से संपन्न है। कुंडली में गुरु के प्रभाव के कारण ही अमिताभ आर्थिक और मानसिक सुखी है। इसी के साथ अपने पिता का नाम रोशन करने में सफल रहे एवं भोगी कम परोपकारी अधिक है। शुक्र ने भी अमिताभ को सुख दिया एवं अपने दर्शकों का हमेशा चहेते बनाएं रखा।


अमिताभ के जीवन में मनपसंद शादी (लव-मैरिज) के योग बने, यह योग कुंडली में बुध एवं शुक्र की स्थिति के कारण ही बना। शनि ने अमिताभ को तेज बुद्धि वाला एवं मृदु (मीठे) स्वभाव का बनाया।

शनि ने ही अमिताभ को राजनैतिक सुख प्रदान किया था। कुंडली में राहु की स्थिति के कारण पसली संबंधी ‍तकलीफ रही एवं बाद में भी हो सकती है। केतु भी आपको तकलीफ दे सकता है। अत: राहु-केतु की शांति कराना चाहिए।

अमिताभ का जन्म मंगल की महादशा में हुआ, जिसका भोग्यकाल 10 माह 14 दिन रहा। वर्तमान में बुध की महादशा चल रही है, जो 25.8.1996 से शुरू हुई एवं 25.8.2013 तक रहेगी। बुध की महादशा में 16.12.2010 शनि की अंतर्दशा चल रही है, जो की 25.8.2013 तक रहेगी। साथ ही केतु की महादशा 25.8.2013 से 25.8.2020 तक रहेगी।

अमिताभ के लिए नवंबर 2012 शुभ रहेगा, दिसंबर मध्यम रहेगा, जनवरी 2013 लाभप्रद रहेगा, फरवरी एवं मार्च स्वास्थ्य के लिए तकलीफदायक रहेगा, अप्रैल-मई सामान्य रहेगा, जून में बड़े प्रस्ताव आएंगे, जुलाई व अगस्त पुन: स्वास्थ्य के लिए तकलीफदायक रहेगा, सितंबर 2013 स्वास्थ्य में सुधार होगा एवं लाभप्रद रहेगा।

Wednesday 10 October 2012

कल का मुहुर्त



--->कल का दिन आप के लिए मंगलमय रहें !कल आप कालेज में प्रवेश लेने जा रहे है,जल सम्बन्धी कार्य करने जा रहे है,मकान या सम्पदा लेने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 11
वार -- गुरुवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--कृष्ण
तिथि--> एकादशी 
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--24
योग-- अमृत 
करण--- वव
चंद्रमा---11.50 कर्क का चंद्रमा 11,50 से सिंह का चंद्रमा  
ग्रहयोग---श्राद्ध पक्ष  
दिन का पर्व--- एकादशी का श्राद्ध,इंदिरा एकादशी व्रत !
दिशा-शूल--अग्नि
मुहूर्त-- विधा-आरंभ मुहुर्त,संपदाक्रय,कुपखनन,विजवोवानी मुहुर्त !
शुभ समय--प्रात:06 से 07 .30 ,10 .दोपहर 12.00 से 03.00 ,शाम 4 .30 से 06 शाम तक !
  सुझाव--घर में एकादशी के दिन चावल नही बनाना चाहिए !

रेखा को गुरु ने बनाया विख्यात

रेखा को गुरु ने बनाया विख्यात
रेखा : जन्मदिन की शुभकामनाएं


रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ। रेखा ने फिल्मों में अपने अभिनय को इतना जीवंत निभाया कि दर्शकों के चहेते बनते चले गए।

रेखा के जन्म समय में चन्द्र वृश्चिक राशि पर परिभ्रमण कर रहा था, जिसने रेखा को लोक विख्यात बनाया। कुंडली में चन्द्र की स्थिति के कारण रेखा ने अपने पराक्रम के द्वारा ख्याति एवं धन अर्जित किया। सूर्य ने रेखा को अच्छी उन्नति प्रदान की, परंतु कुंडली में मंगल की स्थिति ने रेखा को पारिवारिक सुख में कष्ट दिए अर्थात् रेखा अपनी गृहस्थी ठीक से नहीं निभा पाई।

मंगल ने रेखा को उग्र स्वभाव का भी बनाया। रेखा के जन्म समय में बुध कन्या राशि पर भ्रमण कर रहा था, जिसके प्रभाव से रेखा आर्थिक सुखी है। कुंडली में गुरु जिस भाव में बैठा है, उसके कारण आज रेखा यशस्वी, दार्शनिक, देश-विदेश में विख्यात है। गुरु ने भी रेखा को आर्थिक सुख प्रदान किया।

कुंडली में शुक्र की स्थिति ने रेखा को आर्थिक सुख तो प्रदान किया, परंतु कही-कही स्वजनों को बैरी भी बनाया। शनि स्वराशि में होने से रेखा ने फिल्मों में उच्च स्थान प्राप्त किया एवं उन्हें राजनिति में उच्च पद मिला। राहु एवं केतु कष्ट दे सकते हैं।

रेखा का जन्म शनि की महादशा में हुआ, जिसका भोग्यकाल 4 वर्ष 8 माह 7 दिन रहा। 17 जून 1993 से शुक्र की महादशा चल रही है जो 17 जून 2013 तक चलेगी। शुक्र की महादशा में 17 अप्रैल 2012 से केतु की अंतर्दशा चल रही है जो 17 जून 2013 को समाप्त होगी। शुक्र की महादशा समाप्त होने के बाद 17 जून 2013 से सूर्य की महादशा चलेगी, जिसकी अवधि 6 वर्ष रहेगी, अर्थात् 17 जून 2019 को समाप्त होगी।

नवंबर 2012 रेखा के लिए लाभप्रद रहेगा, दिसंबर सामान्य रहेगा। जनवरी 2013 तकलीफ वाला रहेगा, फरवरी एवं मार्च मध्यम रहेगा, अप्रैल ठीक रहेग, मई-जून कष्टप्रद हो सकता है, जुलाई धार्मिक आस्था वाला रहेगा, अगस्त सामान्य बीतेगा, सितंबर 2013 अच्छा रहेगा। रेखा ने पन्ना धारण करना चाहिए।

Tuesday 9 October 2012

कल का मुहुर्त

कल का मुहुर्त --->कल का दिन आप के लिए प्रगतिशील रहें ! कल आप कुछ नया कार्य करने जा रहें है,कुछ लेने जा रहे है,तो रुकिए हर कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर
अंग्रेजी तारीख --> 10
वार -- बुधवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934 photo
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--कृष्ण
तिथि--> दशमी 
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--23
योग-- मातंग
करण--- वव
चंद्रमा---कर्क का चंद्रमा पुरे दिन   
ग्रहयोग---श्राद्ध पक्ष  
दिन का पर्व--- दशमी का श्राद्ध
दिशा-शूल--उत्तर
मुहूर्त-- पुरे दिन भद्रा
शुभ समय--प्रात:06 से 09 .00 ,10 .30 से 12 .00 दोपहर, 1 .30 ,दोपहर 3 ,4 .30 से 06 शाम तक !   
सुझाव--घर में मोरपंख रखने से नकारात्मक उर्जा घर में नही आती !